बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

UP News

बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Share

UP News : बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क से निकल रहे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर सड़क किनारे नहर में जा गिरी। इससे ऑल्टो कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसा बुलंदशहर गुलावठी थाना क्षेत्र के पितवास नहर में हुआ।

कार नहर में गिरी

मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर बच्चे को कुचलने से बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी। कार में महिला सहित चार लोग सवार थे। इनकी नहर में डूबने से मौत हो गई। यह परिवार शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर अमरोहा लौट रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

कार नहर में गिरते ही लॉक हो गई

सीओ सिकंदराबाद ने बताया कि अमरोहा के एक ही परिवार के 5 सदस्य सिकंदराबाद से शादी में शामिल होकर वापस अमरोहा लौट रहा था। थाना गुलावठी क्षेत्र के पितोवास गांव की नहर के पास एक बच्चे को बचाने के लिए कार चालक निपेंद्र बैलेंस खो बैठा आल्टो कार नहर में गिर पड़ी। कार नहर में गिरते ही लॉक हो गई और अंदर बैठे चारों लोग पानी में दम घुटने से मौत हो गई। कार पूरी तरह अंदर डूब गई थी बचाव कार्य एक घंटे बाद शुरू हो पाया। जब गाड़ी को क्रेन के सहारे से बाहर निकाला गया। तत्काल सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने कार सवार निपेंद्र और उनके तीन नाबालिग बच्चों हर्ष वंशिका और कन्हैया को मृत घोषित कर दिया। वही निपेंद्र की पत्नी कौशल को सकुशल बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से गरमाया विवाद, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से डिलीट करवाया पोस्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें