सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले – ‘बीजेपी का आधार खत्म हो रहा, सफाया की ओर है’

Awadhesh Prasad

Awadhesh Prasad

Share

UP News : समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “भाजपा तो सफाया की ओर है। भाजपा का आधार खत्म हो रहा है। इस देश और प्रदेश की जनता ने सांप्रदायिकता को पूरी तरह से नकार दिया है… भाजपा के दिन समाप्त होने जा रहे हैं।”

‘भाजपा लाल टोपी से घबरा गई है’

वहीं सीएम योगी के लाल टोपी वाले बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ी बात कही है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि ‘भाजपा लाल टोपी से घबरा गई है, उनको पता है लाल टोपी ही इनको सत्ता से अलग करेगी। जब से भाजपा लोकसभा चुनाव अयोध्या में हारी है तब से भाजपा पूरी तरह से लाल टोपी से घबरा गई है। लोकसभा में लाल टोपी तीसरी शक्ति बन गई है. उपचुनाव में लाल टोपी ही इनको हराएगी। समाजवादी पार्टी ही सारी सीटों पर विजय पाएगी।

‘सपा की टोपी लाल है और कारनामे काले हैं’

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां सीएम योगी ने अपने भाषणों के दौरान सपा पर जमकर हमला बोला था। सीएम योगी ने कहा था कि ‘सपा की टोपी लाल है और कारनामे काले हैं। सपा के मुखिया बेशर्मी से दुष्कर्मियों का साथ देते रहे हैं।’ सीएम योगी के इस हमले के बाद सपा ने भी पलटवार किया था। अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पोस्ट की थी।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले – ‘आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *