UP NEWS : हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत
UP NEWS : उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया है। डीसीएम और ऑटो की टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही सीएम योगी ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की, वहीं राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के हीरा रोशनपुर गांव के पास हादसा हुआ है।
बता दें कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। जैसे ही यह हादसा होता है। 7 लोगों की तुरंत मौत हो जाती है। 3 लोग गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाता है। इसके 3 लोग की भी मौत हो जाती है। सीएम योगी ने संज्ञान लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस हादसे में मरने वालों में एक पुरुष, छह महिलाएं, दो बच्चे और शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस द्वारा शिव सेना नेताओं पर पेट्रोल बम हमलों में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप