अखिलेश यादव का तंज… ‘ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है, शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है…’
Reaction of Akhilesh yadav : आम बजट 2024-25 के बाद मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. विपक्ष इस बजट को लेकर केंद्र पर हमलावर है तो वहीं सत्ता पक्ष के नेता इस बजट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर दो ट्वीट किए.
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है, शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है’. वहीं दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा कि ग्यारहवें बजट में बेरोज़गारी-महँगाई, किसान-महिला-युवा का मुद्दा नौ दो ग्यारह हो गया है।
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, पूरी तरह से निराशाजनक बजट है। गांव, खेती की अनदेखी की गई. वहां (बिहार और आंध्र प्रदेश) के नेताओं को सोचना चाहिए कि इतने बड़े राज्यों के लिए जो छोटी घोषणाएं हुई हैं वह अपर्याप्त हैं. उत्तर प्रदेश का तो नाम ही नहीं लिया गया.
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय बजट पर कहा, यह जो अल्पमत की सरकार है उसे बचाने का बजट है। इसमें लगभग पूरे देश की अनदेखी की गई है। इसमें अयोध्या, उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है. यह कुर्सी बचाने का बजट है इसलिए दो राज्यों को प्राथमिकता दी गई है और बाकी राज्यों की अनदेखी की गई है, यह भाजपा को महंगा पड़ेगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, उन्हें (केंद्र को) यह बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : budget 2024 : बजट में महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप