शादी से पहले प्रेमिका ने फोड़ा भांडा, दुल्हन के पिता ने कराई FIR

UP News
Share

UP News: दुल्हन हाथों में मेहंदी रचा कर बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन दोपहर तीन बजे दूल्हे के पिता का फोन आता है और वो कहते हैं कि बरात नहीं आ पाएगी। शादी के लिए साभी रिश्तेदार आ चुके थे। पीड़ित दुल्हन के पिता ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की और प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूल्हे को पुलिस ने पकड़ा

10 फरवरी को भगवान टॉकीज स्थित एक होटल में लगुन सगाई की रसम हुई थी, जिसके बाद 12 फरवरी को दयालबाग मार्ग स्थित मैरिज होम में बरात आनी थी। सभी तैयारियां हो चुकी थी और रिश्तेदार भी आ गए थे। दूल्हे के  पिता दोपहर तीन बजे फोन करके बताते हैं कि अब बरात नहीं आ पाएगी क्योंकि बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है। दरअसल, दूल्हे का एक युवती के संग प्रेम संबंध था। युवती ने दूल्हे के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। युवती ने बताया कि वो दोनों नोएडा में लिवइन में रह रहे थे। उन्होंने मंदिर में शादी की थी और उनका एक बच्चा भी है। युवक की बिना ताक के दूसरी शादी करने की जानकारी पर ही वह दिल्ली से आई है।

दुल्हन के पिता ने दिया था कैश और लाखों का सामान

युवती दुसरी शादी करने की शिकायत करके चली गई, जिसके बाद पुलिस ने भी दूल्हे को छोड़ दिया। इस पर दुल्हन के परिजनों ने प्रार्थना पत्र दिया है। परिजनों ने बताया कि शादी टूटने की ख़बर सुनने के बाद से दुल्हन की हालत खराब है। बताया जा रहा है कि दुल्हन के पिता ने कैश और लाखों का सामान सगाई में दिया था। दूल्हे के परिवार ने कुछ भी वापस नहीं किया है, न ही जो खर्च हुआ है उसका भुगतान किया है। जिसकी वजह से दुल्हन के परिवार पर काफी कर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें : SC से रणवीर को लगा झटका, विवादित बयान से जुड़े मामलों पर साथ सुनवाई की अपील की खारिज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *