SC से रणवीर को लगा झटका, विवादित बयान से जुड़े मामलों पर साथ सुनवाई की अपील की खारिज

Delhi

Delhi

Share

Delhi : रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ देश के कई अलग-अलग शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं। सभी मामले एक ही शो से जुड़े हुए हैं। ऐसे में रणवीर अल्लाहबादिया ने सभी मामलों को आपस में मिलाने की अपील सुप्रीम कोर्ट में की है।

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान से जुड़े सभी मामलों पर एक साथ सुनवाई की अपील को खारिज कर दिया है। देश कि शीर्ष अदालत का कहना है कि इस मामले पर सुनवाई प्रकिया के मुताबिक होगी। रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ देश के अलग-अलग शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं। इन सभी मामलों पर एक ही समय पर सुनवाई हो सकती है। ऐसे में रणवीर को सुनवाई में शामिल होने के लिए अलग-अलग अदालतों के चक्कर लगाने पड़ेगे। इसी वजह से रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर कहा है कि सभी मामलों को एक कर दिया जाए और एक ही अदालत को इस पर सुनवाई करनी चाहिए।

मांग पर विचार नहीं करेंगे

सुनवाई से इन्कार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि वो मौखिक तौर पर जल्द सुनवाई की मांग पर विचार नहीं करेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना ने अल्लाहबादिया के वकील को पहले रजिस्ट्री मे संपर्क करने को कहा। एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की। चंद्रचूड़ ने कहा कि गुवाहाटी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। एफआईआर पर रोक लगाने के मामले पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए। सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि प्रक्रिया के मुताबिक इस मामले पर सुनवाई होगी।

रणवीर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं

रणबीर अल्लाहबादिया के वकील ने कहा कि कई राज्यों मे रणवीर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं और गुवाहाटी पुलिस ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। सीजेआई संजीव खन्ना ने रणवीर के वकील से कहा कि इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। रणवीर के ऊपर कई राज्य में मुकदमे दर्ज किए गए हैं जबकि उनका विवादित बयान एक शो में आया था जो मुंबई में शूट हुआ था और यूट्यूब पर रिलीज किया गया था।

17 फरवरी को पेश होने का आदेश

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग “एनसीडब्ल्यू” ने कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर मंगलवार को नाराजगी जताते हुए रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य लोगों को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणबीर अल्लाहबादिया समय रैना अपूर्व मखीजा जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है। एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है।

कानून बनाने की मांग की

बता दे कि सोशल मीडिया पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर वाले रणबीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था। रणबीर ने बाद में एक वीडियो जारी कर माफी मांगी लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने यह मुद्दा संसद में भी उठाया और सोशल मीडिया को विनियमित करने के लिए एक कानून बनाने की मांग की।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में किया पेश, 60 साल पुराने टैक्स सिस्टम को बनाएगा पारदर्शी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *