इंग्लैंड की लूसी बरेली के शिवम की बनेगी दुल्हन, चीन में हुई थी मुलाकात…देखते ही दे बैठी दिल

UP News
UP News : बीते कुछ सालों में ये हो रहा है कि भारत के लड़कों को विदेशी दुल्हन खूब मिली है। मतलब ये है कि देशी छोरे को गोरी मैम से पहले प्यार हो रहा है फिर प्यार शादी में बदल जा रहा है। ताजा मामला यूपी के बरेली का है, जहां इंग्लैड के मैनचेस्टर की रहने वाली लूसी रॉलिंग ने बरेली के शिवम मिश्रा से कोर्ट मैरिज के लिए सदर तहसील में आवेदन किया है। इस पर अब तहसील से दोनों पक्षों के सत्यापन के लिए नोटिस जारी हुआ है। शहर के साहूकारा निवासी शिवम के आवेदन में दर्ज जानकारियों का सत्यापन किला थाना से होगा, जबकि लूसी के सत्यापन और एनओसी रिपोर्ट इंग्लैंड के दूतावास से मांगी गई है।
सार्वजनिक सूचना जारी कर आपत्ति भी मांगी गई है। अगर 30 दिन में कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू होगी। किसी भी पक्ष से आपत्ति मिलने पर उसका निस्तारण एसडीएम कोर्ट में होगा। जिले में गोरी मैम और देसी छोरे की कहानी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कोर्ट मैरिज के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
लूसी और शिवम ने अपने अधिवक्ता शांतनु मिश्रा के साथ कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। शिवम के मुताबिक बरेली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह चीन में नौकरी करने चले गए। वहां उनकी मुलाकात लूसी रॉलिंग से हुई। लूसी मूलतः इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर की रहने वाली हैं। दोनों की दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अच्छी तरह से जाना और शादी करने का निर्णय लिया।
उप जिलाधिकारी सदर गोविंद मौर्य के मुताबिक दोनों ने गवाहों के साथ बरेली की सदर तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है। नियम अनुसार नोटिस के साथ दोनों पक्षों से आपत्ति के लिए सूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद कोर्ट से विवाह स्वीकृति मिलेगी और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘मॉब लिंचिंग जैसी बातें सही नहीं है’, चरखी दादरी में प्रवासी मजदूर की हत्या पर बोले CM नायब सैनी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप