शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुस्लिम भाई के घर जाकर मांगा बेटी की शादी का भात

UP News
UP News: यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी चर्चा में है इस बार वह अपने किसी बयान या फिर काम को लेकर नहीं बल्कि अपनी बेटी की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी अपनी बेटी की शादी से पहले अपने मुंह बोले मुस्लिम भाई सलीम सैफी के घर पर जाकर भात मांगने पहुंची है। विपक्षी पार्टी के नेता एवं मुस्लिम भाई के घर पर भात मांगने पहुंची योगी सरकार में मंत्री के इस अनोखे बंधन की चारो ओर चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि योगी सरकार में मंत्री ने भात मांगने की रस्म फर्श पर बैठकर ढोलक की थाप के साथ गाना गाकर पूरी की।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गुलाब देवी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। यही वजह है कि वह हर साल रक्षाबंधन पर अपने मुंह बोले मुस्लिम भाई सलीम सैफी को राखी बांधती आ रही हैं। वहीं सलीम सैफी भी भाई का फर्ज निभाते हैं, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की बड़ी बेटी की शादी में भी उन्होंने भात देने की परंपरा को निभाया था।
25 साल से निभा रहे हैं भाई बहन का रिश्ता
अब उनकी छोटी बेटी सुगंधा सिंह की शादी में भात देने की परंपरा को निभाने के लिए तैयार हैं, बताते चलें कि गुलाब देवी और सलीम सैफी के बीच भाई बहन का रिश्ता लगभग 25 साल से बना हुआ है। दोनों पहले कांग्रेस पार्टी में साथ थे लेकिन अब दोनों अलग-अलग राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं। जहां सलीम सैफी आज भी कांग्रेस पार्टी से रिश्ता कायम किए हुए हैं, तो वहीं गुलाब देवी सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़ी हुई है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री के पद पर हैं।
बीते सोमवार को शिक्षा मंत्री गुलाब देवी अपनी छोटी बेटी सुगंध सिंह की शादी को लेकर अपने मुंह बोले भाई सलीम सैफी के घर पर भात मांगने पहुंची, जिसे उनके भाई ने सहस्र स्वीकार किया। इस दौरान उनके घर पर भात की रस्म को निभाया गया बाकायदा महिलाओं ने ढोलक पर गीत गए खास बात यह है कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी फर्श पर बैठकर ढोलक पर बज रहे गीतों को गा रही थी।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के दिए बयानों पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- ये नकारात्मकता फैलाने वाले …
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप