Uttar Pradeshराजनीति

कांग्रेस ने 245 लाख रुपये के शारदा नहर विभाग में वित्तीय अनियमितता की जांच को लेकर किया प्रदर्शन

UP News: यूपी के हरदोई जिले में कांग्रेस जिला एवं शहर कमेटी ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर 245 लाख रुपये के वित्तीय अनियमितता की जांच की मांग की। यह आरोप हरदोई शारदा नहर खंड में अनुरक्षण मद से खर्च की गई राशि में भ्रष्टाचार और ई-निविदा प्रणाली में धांधली के संबंध में लगाए गए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “हिसाब दो-जवाब दो” के नारे लगाते हुए नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, लखनऊ को ज्ञापन सौंपा।

“न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार” का दावा

शारदा नहर विभाग में घोटाले के आरोपों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार का “न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार” का दावा केवल दिखावा है। हरदोई शारदा नहर विभाग में अधिकारियों की मिलीभगत से वित्तीय अनियमितता हो रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुरक्षण मद, विशेष अनुरक्षण मद और बाढ़ नियंत्रण अनुरक्षण मद से आवंटित कुल 245.54 लाख रुपये के विकास कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों का भौतिक सत्यापन करवाने पर अधिकांश कार्य शून्य पाए जाएंगे।

कार्रवाई की मांग

मोहलिया ड्रेन पर पुलिया निर्माण से संबंधित एक मामले में निविदा आमंत्रण से पहले ही काम पूरा कर ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया। कांग्रेस ने इस अनियमितता के लिए जिलाधिकारी से कई बार शिकायत की, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की, कि वित्तीय अनियमितता, ई-निविदा प्रणाली में धांधली और मोहलिया ड्रेन पुलिया निर्माण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन के माध्यम से इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : UP News: महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, विरोध करने पर गोली मारकर फरार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button