Mainpuri: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Mainpuri: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Mainpuri: यूपी के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल गुरूवार को जिले के किशनी थाना क्षेत्र के रायहार गांव में एक युवक का शव दीवार किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की हुई पहचान
बता दें कि यह पूरा मामला जनपद मैनपुरी थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम रायहार का है. जहां पर गुरूवार सुबह एक युवक का शव दीवार के किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं म़तक युवक की पहचान रंजीत कुमार पुत्र रामजी लाल निवासी विदरखां थाना शिकोहाबाद के रूप में हुई है.
Mainpuri: मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक पिछले 8 वर्षों से अपने मामा अजब सिंह के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. गुरूवार सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गए तो देखा कि युवक का शव खून में लथपथ रायहार के समीप पड़ा है. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट- विकास तिवारी, मैनपुरी
ये भी पढ़ें- Weather Update: तपती गर्मी से इन राज्यों को मिलेगी राहत, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप