कांग्रेस सांसद पर लगे यौन शोषण के आरोप, अजय राय ने की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग

UP News

UP News

Share

UP News : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद इसे साजिश का हिस्सा बताया है।

सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सीतापुर कोतवाली में एक पीड़िता ने पन्द्रह जनवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने चार साल से शादी का झांसा देकर और राजनीतिक करियर में सहायता देने के नाम पर पीड़िता का यौन शोषण किया है।

अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी

कांग्रेस सांसद पर लगे आरोप और दर्ज एफआईआर पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अजय राय ने अपने बयान में कहा राकेश राठौर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है, इसलिए यह सारी कार्रवाई एक सुनियोजित साजिश लग रही है। इस मामले की तत्काल एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए ताकि सच बाहर आए।

कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई

वहीं पीड़िता महिला ने अपने समर्थन में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई है। पुलिस ने गहनता से अध्ययन किया है पीड़िता ने बताया कि आरोपी की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़िता और अभियुक्त सजातीय हैं उन्होंने बताया कि उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर सीतापुर नगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

2017 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार

विवेचना के क्रम में साक्ष्य का इकट्ठा किया जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल और न्यायाधीश के समक्ष बयान भी दर्ज कराया गया है। न्यायाधीश के सामने पीड़िता ने अपनी घटना की पुष्टि की है विधिक कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित महिला को उचित सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है। राकेश राठौर साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में सीतापुर से चुने गए थे।

इसके बाद कांग्रेस में चले गए

मई 2021 में, राकेश राठौर की निजी बातचीत के कई ऑडियो लीक हुए थे, जिसमें वह सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे थे, खासकर कोरोना महामारी की प्रतिक्रिया पर साथ ही पार्टी के भीतर जातिवादी रुझान की भी शिकायत कर रहे थे। बीजेपी छोड़ने के बाद राकेश राठौर ने सपा का रुख कर लिया इसके बाद कांग्रेस में चले गए थे।

यह भी पढ़ें : भारत का ऑटो इंडस्ट्री होगा अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1: नितिन गडकरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *