जबरन रंग डालने के बाद पीट-पीटकर की युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

शीतला माता मंदिर के पास हुई शरीफ की मौत
UP News: उन्नाव, कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में होली के मौके पर रंग खेलने के दौरान रास्ते से गुजरते समय शरीफ (55) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए कुछ स्थानीय युवकों पर आरोप लगाया है। जबकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हृदयाघात से हुई मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घर वाले पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं है। उन्नाव शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने मौके पर पहुंच कर लोगो को शांत कराया है। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जबरन डाला रंग
आपको बता दे कि घटना थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के कासिमनगर मोहल्ले की है। जानकारी के मुताबिक शरीफ दो महीने पहले ही विदेश से लौटा था और घर पर ही रह रहा था। परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह करीब दस बजे वह घर से नाश्ता कर, घर के पास शीतला माता मंदिर के पास से गुजर रहा था, तभी कुछ स्थानीय युवकों ने जबरन उस पर रंग डालने का प्रयास किया। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और शरीफ अचानक गिर पड़ा।
परिजनों का आरोप है कि युवकों ने शरीफ के साथ जबरन रंग खेलने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट भी की, जिससे उसकी जान चली गई। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थिति को सामान्य रखने में जुटी पुलिस
पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में शरीफ की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस स्थिति को सामान्य रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जिन युवकों पर आरोप लगे हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत, लगभग 16 घंटे के बाद गोताखोरों ने निकाला शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप