UP Election 2022: दिल्ली में प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन कल, सीएम योगी होंगे शामिल

यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 का नगाडा बज चुका है. बीजेपी अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए कल दिल्ली में बैठक करेगी. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद कभी भी बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.
मंगलवार को दिल्ली में होगी बैठक
मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजित चुनाव समिति की बैठक में भाग लिया था.
300 प्लस सीटें जीतेंगे- स्वतंत्र देव सिंह
मीडिया से बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम प्रदेश में 300 प्लस सीटें जीतने के लिए सघन सम्पर्क अभियान शुरू करेंगे. 11 जनवरी से जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा. कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाया जाएगा. हम जनता के बीच मोदी-योगी सरकार की नीतियों को लेकर जाएंगे. हम प्रदेश के तीन करोड़ लाभार्थियों से संपर्क करेंगे.