नेता की कोई जाति नहीं होती, नेता दो मुंहा सांप की तरह होता – राजभर

प्रधानमंत्री मोदी की सितम्बर में होने वाली जनसभा के तैयारी को लेकर ओमप्रकाश राजभर रविवार को मऊ पहुंचे हुए थे। जिसमें उन्होंने कहा कि रैली में कम से कम 2 लाख की भीड़ जुटा कर रैली को सफल बनाना है। मऊ पहुंचकर राजभर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि इस दौरान उन्होंने अब्बास अंसारी को टिकट देने को लेकर भी नया दावा किया है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि नेता की कोई जाति नहीं होती, नेता एक दोमुंहा सांप की तरह होता, कब वह किधर चला जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता। अब्बास के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सपा से गठबंधन में पूरी तरह से अखिलेश यादव के चुंगल में फंस गए थे और मजबूरी में आकर उन्हें अब्बास अंसारी को अपने पार्टी का उम्मीदवार घोषित करना पड़ा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मायावती के पास उत्तर प्रदेश में 12 प्रतिशत वोट है, अगर वो गठबंधन के साथ जातीं तो यह 15 प्रतिशत हो जाता है। हमारा 3 प्रतिशत वोट मिलकर 18 प्रतिशत हो जाता। फिलहाल तो हमें 2024 के लोकसभा इलेक्शन की तरफ ध्यान देना है। जल्दी ही हम बिहार में भी एक बड़ी रैली करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 साल की बच्ची की रेप और हत्या के बाद केरल पुलिस का ट्वीट ‘सॉरी बेटी’