वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ AIMPLB का विरोध प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा बल तैनात

Mapple Protests at Jantar Mantar :

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ AIMPLB का विरोध प्रदर्शन

Share

Mapple Protests at Jantar Mantar : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता ने वक्फ बिल वापसी की मांग की। उपाध्यक्ष ने वक्फ की सुरक्षा और संविधान के संरक्षण पर जोर दिया सरकार पर वक्फ भूमि पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया।

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध प्रदर्शन कर रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदर्शन में जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी, असदुद्दीन ओवैसी, टीएससी सांसद अबू ताहिर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ईटी बसीर सीपीआई महासचिव सय्यद अजीज पाशा और सीपीआईएमएल के सांसद राजा राम सिंह भी पहुंचे हैं।

प्रशासन हमारा सहयोग करे

इस प्रदर्शन में शामिल एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने किसान कनूनों का जिक्र किया और दावा किया कि उसी तरह वक्फ बिल को वापस करवाएंगे। प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने कहा कि जिस तरह किसानों ने केंद्र सरकार को मजबूर किया और कानून वापस करवाए उसी तरह हम कोशिश करेंगे कि ये बिल पास ही ना हो पाए। प्रशासन हमारा सहयोग करे। सरकार अगर इतनी बुजदिल हो कि बात ही ना सुन सके तो ऐसी हुकूमत को सरकार चलाने का हक नहीं है।

हिफाजत की जिम्मेदारी संविधान देता है

वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष उबेदुल्लाह आजमी ने कहा कि हमारे सभी मजहबी मामलों की हिफाजत की जिम्मेदारी संविधान देता है। जैसे हमारे लिए नमाज और रोजा जरूरी है वैसे ही वक्फ की हिफाजत भी जरूरी है। भारत सरकार को चाहिए था कि वह वक्फ की जमीन को खुर्द-बुर्द करने वालों के खिलाफ एक्शन लेती है लेकिन सरकार ने वक्फ पर कब्जा करने के लिए ही कानून बना दिया। उपाध्यक्ष उबेदुल्लाह आजमी ने कहा भारत को हमने ताबेदारी की बुनियाद पर कबूल नहीं किया बल्कि वफादारी की बुनियाद पर किया है।

हमने इस देश के लिए कुर्बानियां दी

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष उबेदुल्लाह आजमी ने कहा सबकुछ हड़प कर जाओगे और मिल्लत (समाज) खामोश बैठी रहेगी ऐसा नहीं हो सकता। 1200 साल से इस मुल्क की खिदमत कर रहे हैं। उबेदुल्लाह आजमी ने कहा हमने इस देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। इंडिया गेट पर सबसे अधिक मुसलमानों की कुर्बानी का लहू चमक रहा है।

सिर्फ वक्फ का मामला नहीं

उबेदुल्लाह आजमी ने कहा कि ये सिर्फ वक्फ का मामला नहीं है। उबेदुल्लाह आजमी ने होली पर मस्जिदों पर तिरपाल डालने का भी मुद्दा उठाया। उबेदुल्लाह आजमी ने कहा कि हिंदुस्तान की तस्वीर पर कालिख पोतने वाली काली हुकूमत ने मस्जिदों पर तिरपाल डलवाया। इससे पहले जुमा के दिन कई बार होली आई है। आजाद भारत में इतनी नफरत कभी नहीं देखी। आप हुकूमत कर रहे हो और नफरत की चिंगारी भड़का रहे हो। उबेदुल्लाह आजमी ने कहा हिंदू का (ह) और मुसलमान का (म) निकलकर (हम) बनता है, जिसने मुल्क को आजादी दिलाई।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें