Rahul Gandhi : राहुल गांधी का महाराष्ट्र दौरा आज, उद्धव ठाकरे , शरद पवार से मुलाकात
Rahul Gandhi : आज राहुल गांधी महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद होंगे, वहीं राहुल गांधी उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह दिवंगत कांग्रेस सांसद वसावत चव्हाण के परिवार से भी मुलाकात होगी, वहीं राहुल गांधी कडेगांव में एक सार्वजनिक बैठक भी होगी। वह रैली को संबोधित भी करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी पालघर जिले के नायगांव में दिवंगत कांग्रेस सांसद वसावत चव्हाण के परिवार से मुलाकात होगी। पालघर जिले के नायगांव में मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह डॉ पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण होगा। इसके बाद सांगली जिले के वांगी में स्वर्गीय पतंगराव कदम को समर्पित संग्रहालय है। जो सांगली जिले के वांगी में है। इसके अलावा राहुल गांधी उद्धव ठाकरे और शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राहुल गांधी का महाराष्ट्र दौरा चुनावी अभियान की शुरुआत माना जा रहा है। ऐसा संभव है कि दो महिनों के भीतर महाराष्ट्र में चुनाव हों। पार्टी का नेतृत्व महाराष्ट्र में चुनाव के लिए पर्याप्त समय देना चाहता है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप