UP: घने कोहरे ने घेरा सीएम योगी का रास्ता, केदारनाथ की जगह पहुंचे बद्रीनाथ

Share

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड में हैं। शनिवार को बैठक के बाद योगी केदारनाथ रवाना हुए, लेकिन कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर केदारनाथ में नहीं बल्कि बद्रीनाथ में उतरा।  

बद्रीनाथ उतरे सीएम योगी

खराब मौसम के कारण यूपी के सीएम योगी को केदारनाथ में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चूंकि हेलीकॉप्टर केदारनाथ में नहीं उतर सका, इसलिए सीएम योगी ने आखिरी मिनट में अपना प्लान बदल दिया और बद्रीनाथ के लिए उड़ान भरी। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर बद्रीनाथ की यात्रा की।

घने कोहरे के चलते हुआ प्लान चेंज

उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। रुद्रप्रयाग के अलावा आयुक्त रतिलाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को केदारनाथ मंदिर ले जाने वाला हेलीकॉप्टर घने कोहरे के कारण वहां उतरने में असमर्थ था।

माना दर्रा में सैनिकों से की मुलाकात

सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर, आदित्यनाथ बद्रीनाथ चले गए, जहां उनका रविवार को पहुंचने का कार्यक्रम था। अधिकारी ने कहा कि काफी समय होने के कारण वह माना दर्रा भी गए और वहां सीमा की रक्षा कर रहे सैनिकों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री बद्रीनाथ में रहेंगे और बद्री विशाल (भगवान विष्णु) की शयन आरती में शामिल होंगे। रविवार को, आदित्यनाथ ‘जलाभिषेक’ करने के लिए केदारनाथ जाएंगे और फिर लखनऊ लौट आएंगे। वह उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों को मिलेगा सरकारी अफसर जैसा दर्जा, मिलेंगी ये सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें