Breaking News : केरल, यूपी और पंजाब में अब चुनाव 20 नवंबर को, चुनाव आयोग ने बदली मतदान की तारीख
Breaking News : विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, RLD और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है. अब तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर तक पुनर्निर्धारित किया है।
बता दें कि 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने इस संबंध में एक पीसी की थी. इसमें बताया गया था कि यूपी, पंजाब और झारखंड में 13 नवंबर को उपचुनाव करवाए जाने हैं. लेकिन अब पार्टियों के अनुरोध के बाद कम मतदान की आशंका के चलते चुनाव आयोग ने उनका अनुरोध मान लिया है. अब यहां 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव 20 नवंबर को करवाए जाएंगे.
बता दें कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी. वहीं मिल्कीपुर में अभी उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. अब इन राज्यों में उप चुनाव की तारीख 20 नवंबर कर दी गई है. वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. केरला की एक सीट पर और पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसकी तिथि पहले 13 नवंबर निर्धारित की गई थी. जिसे अब 20 नवंबर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : संभल : नवजात को मिट्टी में दबाया, रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बचाया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप