UP Chunav: बहुचर्चित कैराना सीट से बीजेपी का शंखनाद, अमित शाह ने किया डोर टू डोर कैंपेन

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार की बागडोर को संभाला और वेस्ट यूपी की बहुचर्चित सीट कैराना से शंखनाद किया. शनिवार को अमित शाह का कैराना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
आपको बता दे कि कैराना विधानसभा सीट वेस्ट यूपी की सबसे बहुचर्चित सीट है. साल 2017 में बीजेपी सरकार को सत्ता में लाने के लिए कैराना में हुए पलाटन ने अहम भूमिका निभाई थी. कैराना पलायन को चुनाव में बीजेपी ने ब्रहमास्त्र के रूप में प्रयोग किया था. जिससे पूरे प्रदेश में बीजेपी की लहर दौड़ गई.
साल 2014 के बाद प्रदेश में विकास हुआ- शाह
शनिवार को कैराना पहुंचे अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साल 2014 के बाद यूपी में विकास हुआ है. 2017 के बाद प्रदेश में दोगुनी गति से विकास हुआ. अब प्रदेश में पलायन, दंगों और अपराध जैसी बात दूर-दूर तक नहीं है. प्रदेश में हर तरफ खुशहाली है. डबल इंजन की सरकार में प्रदेश अपराधमुक्त हो चुका है.
अमित शाह कैराना में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और डोर टू डोर कैंपेन चला रहे है. चुनाव प्रचार करने के बाद गृह मंत्री बागपत और शामली में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.