UP By Election: खैर विधानसभा में अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

UP By Election
UP By Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ चारु कैन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और लोगों से सपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली भी महंगी है, जितना भी खाने पीने का सामान बाजार से किसान ले रहा है सब महंगा है। डीजल पेट्रोल तो है ही लेकिन जीएसटी ने भी सब चीज महंगी कर दी।

पक्की फौज की नौकरी दिलाने का काम हम समाजवादी लोग कराएंगे: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि चाहे बजट कितना भी खर्च हो जाए अपने नौजवानों को पक्की वर्दी और पक्की फौज की नौकरी दिलाने का काम हम समाजवादी लोग कराएंगे। उन्होने कहा कि यह लोग जानबूझकर साजिश करते हैं जिससे नौजवानों को नौकरी ना देनी पड़े। जब कभी भी आंदोलन हुआ है यहां के लोगों ने हमेशा आंदोलन को सफल बनाने का काम किया है।
NDA में N का मतलब नेगेटिव है और PDA हमारा पॉजिटिव है, प्रोग्रेसिव है: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारे मुख्यमंत्री हैं जो PDA की नई परिभाषा दे रहे हैं लेकिन DAP की परिभाषा नहीं जानते। उन्होने कहा कि यह जो इनका NDA है यह N का मतलब नेगेटिव है और PDA हमारा पॉजिटिव है, प्रोग्रेसिव है।

अखिलेश यादव ने कहा कि इतना पुलिस कभी डेमोरलाइज नहीं होगी जितना आज दिखाई दे रही है। यह लोग जाने वालों के साथ नहीं रहते हैं आने वालों के साथ रहते हैं, यह बीजेपी की सरकार जा रही है। समाजवादी लोग सरकार बनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही, पंजाब होमगार्ड और एक अन्य के खिलाफ FIR, दो आरोपी गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप