UP: बुर्काधारी महिला ने शिक्षक की पत्नी को बनाया बंधक, घर की तिजोरी साफ
अलीगढ़ में बुर्का पहनी महिला ने शिक्षक के घर में घुसकर लूटपाट की है। महिला ने शिक्षक की पत्नी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर बुर्का पहनी महिला ने लूट की घटना को अंजाम दिया और शिक्षक के घर से ढाई तोला सोना आभूषण और 50 हज़ार की नकदी लूटकर फरार हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके में पहुंची वहीं सीसीटीवी कैमरे में तलाश करने पर महिला नजर आई है, महिला ने बुर्का पहना हुआ है। यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना पिसावा इलाके के कस्बे का है।
शिक्षक तेजवीर शुक्रवार को स्कूल पढ़ाने गए थे। वहीं उनकी पत्नी घर में अकेली थी। इस दौरान बुर्का धारण किए महिला घर में घुस गई। शिक्षक की पत्नी से हाथापाई की और सर पर तमंचा लगा दिया। इस दौरान महिला ने धमकाते हुए कहा कि “अगर आवाज निकाली तो गोली मार दी जाएगी।” इस दौरान शिक्षक की पत्नी को बंधक बना लिया और दूसरे कमरे में बक्से और अलमारी खोलकर सोने-चांदी के आभूषण, 50 हज़ार रुपये से ज्यादा का कैश लूट लिया। वहीं घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति तेजवीर सिंह को सूचना दी। इसके साथ ही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
घटना को लेकर तेजवीर सिंह ने बताया कि “मैं स्कूल पढ़ाने गया था, घर में पत्नी अकेली थी। इस दौरान एक महिला बुर्का पहन के जबरन घर में घुस आई। पत्नी के साथ हाथापाई की, फिर एक कमरे में तमंचे की नोक पर बंद कर दिया। बुर्काधारी महिला ने आवाज निकालने पर गोली मारने की धमकी दी। वहीं, दूसरे कमरे में बक्से और अलमारी खोलकर नकद और सोना चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना को लेकर खैर क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे मैं बुर्काधारी महिला के साक्ष्य के आधार पर जांच हो रही है।
(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आज से हो रहे ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर