Aligarh में NGT के नियमों को भट्टा मालिकों ने दिखाया ठेंगा, SDM ने कसा शिकंजा
ईंट भट्टा मालिकों ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हाईकोर्ट और एनजीटी(NGT) के आदेश और नियमों की अनदेखी करते हुए खुलेआम अवहेलना की जा रही हैं। जहां एनजीटी के द्वारा जिगजैग तकनीकी से ईंट भट्टे संचालित किए जाने के लिए प्रदूषण विभाग और भट्टा मालिकों को आदेश दिए गए थे। लेकिन बावजूद इसके ईंट भट्टा संचालक प्रदूषण विभाग की मिलीभगत के चलते बिना जिगजैग तकनीकी के आसमान में धुआं उड़ाते हुए ईंट भट्टा संचालित किए हुए हैं।
अवैध रूप से संचालित हुए ईंट भट्टे
ईंट भट्टा पर चिमनियों से निकलने वाले काले धुंए ओर एनजीटी के नियमों के विरुद्ध अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टों की शिकायत क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार अलीगढ़ के जिलाधिकारी से की गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम इंद्र विक्रम सिंह के एनजीटी के नियम विरुद्ध बिना जिगजैग तकनीकी के संचालित हो रहे ईंट भट्टों पर कार्रवाई किए जाने ओर ईट भट्टा बंद कराएं जाने को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए। जिले में बिना जिगजैग तकनीकी और एनजीटी के नियमों विरुद्ध अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्टा को बंद कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के बाद तहसील इगलास एसडीएम के द्वारा अपने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईट भट्टा पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब 16 से 18 ईंट भट्टों पर पानी डालकर बंद कराते हुए कच्ची ईटों को मिट्टी में मिला दिया है।
अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टा मालिकों को नोटिस भी थमाया गया है। साथ ही एसडीएम भावना विमल ने ईंट भट्टा मालिकों को फरमान सुनाते हुए कहा है कि उनके क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्टों ने अगर आग उगली तो ईंट भट्टों से निकलने वाली आग पर पानी डालकर बंद कराते हुए उन सभी ईंट भट्टो को समाप्त कर दिया जाएगा।
कई बार जारी किए नोटिस
वहीं कार्रवाई किए जाने के दौरान एसडीएम इगलास भावना विमल का कहना है कि एनजीटी के नियमों के विरुद्ध क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्टा पर प्रशासन की टीमों द्वारा पानी गिराते हुए संचालित ईंट भट्टा को बंद कराया जा रहा है। साथ ही एनजीटी के नियमों के आदेश के बावजूद अनुपालन नहीं करने के चलते अवैध रूप से ईंट भट्टा संचालित करने वाले ईंट भट्टा मालिकों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है।
जहां भी उन्हें क्षेत्र में संचालित हो रहे ईंट भट्टों जानकारी मिल रही है। शिकायत मिलते ही उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर उन सभी ईंट भट्टो पर पानी डालकर बंद कराया जा रहा है। इस दौरान उनके द्वारा अब तक करीब 16 से 18 ईंट भट्टो को पानी डालकर बंद कराया जा चुका है। वहीं एसडीएम का कहना है कि एनजीटी के नियमों को अनदेखी कर अनुपालन नहीं करने वाले ईंट भट्टों पर आगे भी ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Aligarh News: खेत पर गए किसान पर मधुमक्खी के झुंड ने किया हमला, हालत गंभीर