UP Budget: तीसरा आम बजट विधानसभा में पेश, 5 घंटे में तय होगा मेरठ से प्रयागराज का सफर

UP Budget
Share

UP Budget: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज विधानसभा में पेश हुआ। इस बजट को 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का आकार दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट में गंगा एक्सप्रेस वे को प्राथमिकता पर लिया है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि 2024 तक पश्चिमी उप्र के विकास को पंख लगने वाले हैं। बजट से महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 2057 करोड़ 76 लाख रुपये मिले हैं। इस एक्सप्रेस वे के बनने से मेरठ से प्रयागराज तक पहुंचने का समय काफा हद तक कम हो जाएगा। एक्सप्रेस वे से मात्र पांच घंटे में आप मेरठ से प्रयागराज का सफर तय कर सकेंगे।

UP Budget: दिसंबर तक पूरा हो जाएगा कार्य

एक्सप्रेस वे पर 4 चरणों में काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे बना रहे डेवलपर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) को दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि इसे जल्द ही चालू किया जा सके। जानकारी के मुताबिक मेरठ और हापुड़ सीमा में एक्सप्रेसवे के भूमि समतलीकरण, अंडरपास, पुल निर्माण और मिट्टी डालकर बनाई जा रही सड़क बनकर तैयार होती नजर आ रही है। इसी प्रकार अन्य हिस्सों में भी काम रफ्तार पकड़ रहा है।

2019 में कुंभ मेले के दौरान की गई थी घोषणा

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने 2019 में कुंभ मेले के दौरान एक्सप्रेस वे के निर्माण की घोषणा की थी। CM योगी अदित्यनाथ चाहते है कि आगामी कुंभ से पहले ही एक्सप्रेस वे का निर्माण हो जाए। आगामी कुंभ अगले साल 14 जनवरी को शुरु होने वाला है।

राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे

31 दिसंबर तक एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को निर्देश दे दिया गया है। एक्सप्रेस वे तैयार होने के बाद यह राज्य का सबसे लंबा 6 लैन वाला एक्सप्रेस वे बन जाएगा। एक्सप्रेस वे की डिजाइन स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जबकि यात्रा की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इससे दोनों शहरों के बीच की यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। अनुमान है कि मेरठ और प्रयागराज के बीच की यात्रा का समय लगभग पांच घंटे तक कम हो जाएगा।

ये भी पढ़े – UP Budget 2024-25: युवाओं की शिक्षा पर योगी सरकार ने दिया विशेष ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *