UP में बजा भाजपा का डंका, अब तक 67 जिलों में लहराया जीत का परचम
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 53 जिलों में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई। इससे पहले मंगलवार को 22 जिलों में निर्विरोध रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिए गए थे। इनमें सिर्फ इटावा को छोड़कर 21 जिलों में निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ दल बीजेपी के हैं। जबकि इटावा में समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया है।
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद चुनाव नतीजे घोषित होना शुरू हो गए हैं। अब तक भाजपा ने प्रदेश के 67 जिलों में जीत हासिल की है। हालांकि, कई जगह हंगामा भी हुआ। इन चुनाव में सपा व भाजपा के बीच मुकाबला था जिसमें भाजपा ने सीधे तौर पर जीत दर्ज की है। सपा ने कई जगहों पर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मतदान में गड़बड़ी करने की बात कहते हुए हंगामा किया।
इन जिलों में भाजपा उम्मीदवारों का हुआ निर्विरोध
निर्वाचनवाराणसी- पूनम मौर्य,
मऊ-मनोज रॉय
शाहजहांपुर-ममता
यादवआगरा – मंजू भदौरिया
गाजियाबाद-ममता त्यागी
मुरादाबाद-डॉ.शैफाली
बुलंदशहर-डॉ. अंतुल तेवतिया
गौतमबुद्धनगर – अमित चौधरी
अमरोहा-ललित
तंवरमेरठ-गौरव चौधरी
सहारनपुर-मांगेराम चौधरी
अमरोहा-ललित तंवर
झांसी-पवन कुमार
गौतमललितपुर-कैलाश निरंजन
चित्रकूट-अशोक जाट
वबांदा-सुनील सिंह
पटेलबलरामपुर-आरती तिवारी
श्रावस्ती-दद्न मिश्रा
गोरखपुर-साधना सिंह
गोंडा-घनश्याम मिश्रा
पीलीभीत- दलजीत कौर
बहराइच- मंजू सिंह