Unnao News: नाले की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Unnao News: उन्नाव रायबरेली राजमार्ग 31 पर बीघापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कर्ण के पास नाले खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से हादसा हो गया। हादसे में काम कर रहे तीन मजदूर उसमें दब गए। चीखने चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ इक्क्ठा हो गई। ग्रामीणों ने फावड़े और पोकलेन मशीन की मशक्कत से नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाते समय दो की मौत हो गई और तीसरे साथी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
मृतकों और घायलों की पहचान
आपको बता दें की बीघापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कर्ण स्थित पीएनसी दफ्तर के सामने पीएनसी कंपनी द्वारा सीवर पाइपलाइन डालने का काम कराया जा रहा था, तभी अचानक जमीन में मिट्टी धंसने से खाई फट गई। जिसमें काम कर रहे मजदूर 35 वर्षीय गणेश – निवासी ग्राम तुलाई लोध का पुरवा थाना गदगंज रायबरेली, शिवकुमार – निवासी कटियारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, अवध राम – निवासी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी तीनों उसी में दब गए। पोकलैंड के चालक ने घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीण और थाना पुलिस को दी।
पुलिस और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू किया, करीब आधे घंटे मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे तीनों मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। वहीं एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में दो की मौत हो गई। वहीं एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ति किया गया है। मृतकों में शिवकुमार और अवध राम शामिल हैं, जबकि गणेश की हालत गंभीर है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 टनल वर्कर्स की मौत, आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप