">

Unnao: भीषण सड़क दुर्घटना, एक्सप्रेस-वे पर पलटी मिनी बस, एक व्यक्ति की मौत, 32 घायल

Unnao: भीषण सड़क दुर्घटना, एक्सप्रेस-वे पर पलटी मिनी बस, एक व्यक्ति की मौत, 32 घायल

Share

Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

उन्नाव में शनिवार को सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सबली खेड़ा गांव के पास गुड़गांव से बारातियों को जौनपुर लेकर जा रही मिनी बस चालक अचानक झपकी आ गयी. जिसके चलते बस बेकाबू होकर पलट गई. जिसके कारण हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए.

घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बस में सवार दिव्यांशु पुत्र राकेश निवासी जंजौली खरसेरा, रंजीत पुत्र महावीर, ज्योति पत्नी मनोज निवासी सोनीपत, पिंकी पत्नी निजाम बवाना दिल्ली, जुगेंद्र पुत्र अनूप सिंह सोनीपत, रोहतास पुत्र रामदीन सोनीपत, मनोज पुत्र रणधीर सिंह बहादुरगढ़, सागर पुत्र दलबीर, सोनिया पत्नी वीरेंद्र, ममता पत्नी प्रदीप जिंजौल सोनीपत, ज्योति पत्नी प्रदीप, साइले पुत्र जयबीर गुड़गांव, प्रदीप, निशा पुत्र जगवेंद्र, राकेश, अनूप सिंह, गिरीश पुत्र जागेश्वर, नीरज पुत्र जीत सिंह दिल्ली, रविंद्र पुत्र महिपाल, सोनू पुत्र राकेश भिवानी समेत 27 लोग घायल हो गये.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. एक्सप्रेसवे से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे कि जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद सीओ बांगरमऊ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

ये भी पढ़ें- Weather: मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली में आज चलेगी तेज हवा, जानें अन्य राज्य का हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *