Anupriya Patel का बड़ा दावा, बोलीं- मिर्ज़ापुर में पांचों सीट पर BJP गठबंधन की होगी बंपर जीत

Anupriya Patel
Share

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल (Anupriya Singh Patel) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया। इस दौरान मिर्ज़ापुर में Anupriya Patel बड़ा दावा करते हुए बोलीं मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन (Mirzapur Vidhan Sabha) की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है। विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है।

विकास से BJP गठबंधन की जीत सुनिश्चित

इससे पहले अनुप्रिया पटेल (Anupriya Singh Patel) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी मतदाताओं से अपील करती हूँ कि आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान (Mirzapur Election) कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बन कर अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँ। देश की एकता, अखंडता और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। “पहले मतदान, फिर जलपान”

आज यूपी विधानसभा चरण (UP Election Final Phase) का आखिरी और सातवां चरण (UP Election Final Phase) का मतदान चल रहा है।  सातवें चरण (UP Election 2022) में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर के 54 विधानसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ वोटिंग हो रही है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

Read Also:- UP Election Final Phase: सुबह 9 बजे तक हुई 8.58 प्रतिशत वोटिंग, जानें किस जिले में कितना हुआ मतदान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *