Advertisement

X: एक्स ने भारत सरकार के आदेश पर कुछ अकाउंट किए ब्लॉक, लेकिन जताई असहमति

Share
Advertisement

X: भारत सरकार ने हाल ही में एक्स को कुछ अकाउंट बैन करने के आदेश दिए थे। एक्स ने सरकार के इस आदेश को स्वीकार कर लिया लेकिन साथ ही असहमति भी जताई। एक्स ने कहा भारत सरकार के कहने पर कुछ अकाउंट को सस्पेंड या ब्लॉक कर रहे हैं। लेकिन हम इससे सहमत नहीं हैं। एक्स का कहना है कि लोगों को बोलने की आजादी होनी चाहिए। इसकी जानकारी एक्स के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर (Global Government Affair) टीम ने एक पोस्ट के जरिए दी है।

Advertisement

X: गवर्नमेंट अफेयर टीम ने क्या कहा?

“भारत सरकार ने कार्यकारी आदेश जारी किए हैं, जिसमें कुछ एक्स अकाउंट खातों और पोस्टों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। इन अकाउंट पर जुर्माना और जेल की सजा भी जैसी कार्रवाई करने की बात कही गई है। आदेशों के अनुपालन में, हम इन खातों और पोस्टों को केवल भारत में ही रोक देंगे; हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इन पदों तक विस्तारित होनी चाहिए। हमने अपनी नीतियों के अनुसार प्रभावित उपयोगकर्ताओं को इन कार्रवाइयों की सूचना भी प्रदान की है। कानूनी प्रतिबंधों के कारण, हम कार्यकारी आदेशों को प्रकाशित करने में असमर्थ हैं, लेकिन हमारा मानना है कि पारदर्शिता के लिए उन्हें सार्वजनिक करना आवश्यक है।”

यह भी पढ़ें:-Delhi: PM Modi आज 9वें रायसीना डायलॉग का करेंगे उद्घाटन, ग्रीस के प्रधानमंत्री हैं मुख्य अतिथि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *