PM Modi के खिलाफ विवादित पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 6 गिरफ्तार, 100 पर FIR

राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादित पोस्टर को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पीएम मोदी के विवादित पोस्टर लगाने पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टर पर ना तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम है और ना ही छपवाने वाले का नाम, जो कि डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन है।
AAP दफ्तर से निकली गाड़ी में थे पोस्टर
आम आदमी पार्टी के दफ्तर से एक गाड़ी निकली थी। पुलिस ने उस गाड़ी को रोककर तलाश की तो उसमें पीएम मोदी से संबंधित विवादित पोस्टर पाए गए। पुलिस ने गाड़ी में रखे पोस्टर जब्त कर लिए और वैन में मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि गाड़ी में रखे पोस्टर पर कोई भी डिटेल नहीं थी, ना ही प्रिंटिंग प्रेस का नाम था, जो कि नियमों के विरूद्ध है। दिल्ली पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत एक्शन लिया और कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एक लाख पोस्टर के ऑर्डर दिए
इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 100 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकली गाड़ी को रोका और लगभग 10 हजार से ज्यादा विवादित पोस्टर जब्त कर लिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस को कुल एक लाख पोस्टर के ऑर्डर दिए गए थे।
पुलिस ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टर लगाने के मामले में प्रमुख राजनीतिक दल का नाम सामने आया है। 17 मार्च को नारायणा स्थित प्रिंटिंग प्रेस को इन पोस्टर को छापने के लिए 50 हजार रूपए दिए गए थे। यह पोस्टर तैयार होने के बाद डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचे। फिर वहां से 19 मार्च की रात को अलग अलग लोगों को चिपकाने को दिए गए। दिल्ली की दीवारों पर विवादित पोस्टर को चिपकाने कार्य 20 मार्च की सुबह तक चला।
ये भी पढ़ें: Delhi: विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने एलजी पर बोला हमला, ‘ऊपर से नीचे तक अनपढ़ों की जमात’