Advertisement

साउथ अफ्रीका से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान?

Share
Advertisement

हरभजन सिंह ने कहा है कि घटिया अंपायरिंग ने पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हरा दिया। उन्होंने ICC से अंपायर्स कॉल वाला नियम तुरंत बदलने की मांग की है। मामला यह है कि 271 का लक्ष्य चेज करते हुए साउथ अफ्रीका की अंतिम जोड़ी मैदान पर थी। हारिस रऊफ ने 46वें ओवर की अंतिम गेंद वाइड ऑफ द क्रीज से आकर इनस्विंगर डाली।

Advertisement

11वें नंबर के बल्लेबाज तबरेज शम्सी ने गेंद को मिस कर दिया और वह उनके पैड्स से जा टकराई। हारिस रऊफ ने घुटनों पर आकर अपील की, लेकिन इंग्लैंड के रहने वाले अंपायर एलेक्स वार्फ ने ना में सिर हिलाया। कप्तान बाबर आजम ने LBW के लिए रिव्यू लिया और पता चला कि बॉल लेग स्टंप को छूती हुई जा रही थी।

अगर अंपायर ने शम्सी को आउट करार दिया होता, तो पाकिस्तान को यह विकेट मिल जाता और वह मैच जीत जाता। चूंकि अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया था, इसलिए शम्सी बच गए। आखिरकार मोहम्मद नवाज के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर केशव महाराज ने पाकिस्तान को 1 विकेट से मैच हरा दिया।

हरभजन सिंह ने इसी बात पर कहा है कि एक तो अंपायरिंग घटिया हुई और दूसरा यह कि जब थर्ड अंपायर के पास मामला रेफर किया गया, तब अंपायर्स कॉल की वजह से बल्लेबाज बच गया। इस नियम को हर हाल में बदला जाना चाहिए। पाकिस्तान मैच हारा नहीं, बल्कि घटिया अंपायरिंग और गलत रूल उस पर भारी पड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *