कन्नौज: त्यौहारों में सुरक्षा को लेकर सख्त हुई कानून व्वस्था, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने की अपील

कन्नौज: होला और शबेबरात जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पुलिस सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई है। वनव और मोहल्लावार शांति कमेटियां आपसी सद्भाव से होली का त्यौहार मनाने की अपील कर रही है। इस मामले में खुद एसपी कुंनवर अनुपम सिंह ने पीस कमेटियों के साथ बैठक कर त्यौहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की अपील कर रहे हैं।
शांति व्यवस्था बनाने की अपील की
बते दें कि गुरसहायगंज पहुंचे एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने इस मामले में क्षेत्र के संभ्रांत और शांतिप्रिय लोगों के साथ बैठक की। करीब 2 घण्टे चली बैठक में उन्होने क्रमवार सबसे होली और शबेबरात को लेकर बात की। एसपी ने पुराने विवादों के बारे में भी सबसे चर्चा की।
होली और शबेबरात को लेकर की अपील
उन्होने बताया कि कोई ऐसा विवाद सामने नही आया है जिससे कानून व्यवस्था को कोई खतरा हो। एसपी ने सभी को होली का पर्व शांति व भाईचारे से मनाने की अपील करते हुये सभी को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़े: शहर के बड़े व्यापारी के यहां हुई चोरी, बटवारा करते हुए पुलिस ने पकड़ा, जानें पूरा मामला