अब आप को घर बैंठे मिलेगी Passport Size Photo
Blinkit: क्या आप के घर में भी मिनटो में आ जाता है ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का सामान तो आप को जान कर खुशी होगी की Blinkit लेकर आया है. Passport Size Photo को कुछ मिनटो में आप के घर तक पहुंचाने की सर्विस. Blinkit ने इस सर्विस को अपने ऐप पर जोड़ दिया है. जिसकी मदद से आप पासपोर्ट साइज फोटोज को ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत भी बता दी है।
क्या आप के साथ भी ऐसा हुआ है
काफी बार हमारे साथ ऐसा होता हैं आखिरी वक्त पर हमें हाथों-हाथ पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होती है और हमारे पास कोई रास्ता नहीं होता है. तो हमें भागदौड़ करनी पड़ती है. तो Blinkit इसका अब सॉल्यूशन ले आया हैं।
इन दो शहरों में शुरू हुई सर्विस
Blinkit Ceo अलबिंदर ढींडसा ने इस सुविधा का ऐलान करते हुए लिखा, ‘क्या आपको कभी आखिरी वक्त पर विजा डॉक्युमेंट्स, एडमिट कार्ड या रेंट एग्रीमेंट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ी है?’ और कहा ‘Blinkit कस्टमर्स को दिल्ली और गुरुग्राम में आज से 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो मिल जाएगी. हम नई सर्विस को शुरू करते हुए उत्साहित हैं और आपकी फीडबैक की मदद से हम इसे परफेक्ट कर सकते हैं. धीरे धीरे इस सर्विस को हम अन्य शहरों में भी पहुंचाएंगे.”
कैसे करे order और क्या है किमत:
Blinkit से Passport Size Photo Order करना आसान है. सबसे पहले कस्टमर्स को ऐप में जाकर passport size photo बनाने वाले ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद वहां अपनी फोटो अपलोड करनी होगी. इसके बाद उसे ऑर्डर कर सकते हैं. इस सर्विस की शुरुआत 99 रुपये से होती है. इस कीमत में 8 फोटो मिलेंगी. इसके अलावा, 16 फोटोज के लिए 148 रुपये और 32 फोटोज के लिए 197 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें- Janmashtami 2024 Date: बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रात 2 बजे मंगला आरती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप