Advertisement

JEE Advanced 2022 Result Out : जेईई एडवांस परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, आर के शिशिर ने किया टॉप

Share
Advertisement

IIT Bombay की ओर से JEE Advanced 2022 परीक्षा का आयोजन बीते 28 अगस्त, 2022 को किया गया था। परीक्षा देशभर में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने परीक्षा में टॉप किया है,(RK Shishir Top IIT Bombay Zone) उसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है, जो लड़कियों में टॉपर हैं। बता दें, आर के शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में  360 अंकों में से 314 अंक और तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए है।

Advertisement

सामान्य वर्ग के लिए की गई कटौती

आपको बता दें कि इस बार जेईई एडवांस परिणाम के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ में इस साल वृद्धि की गई है। इस पर JEE Advanced की कटऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है। वहीं, ओबीसी , एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस की कट-ऑफ इस बार चार साल के निचले स्तर पर है। यह क्रमश: 67, 43.08  , 26.07 फीसदी है। ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 63.11 रहा है।

भोपाल के मयंक मोटवानी ने हासिल की ऑल ओवर इंडिया में रैंक-2

भोपाल के मयंक मोटवानी को जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक-2 मिली है। अपनी स्ट्रेटजी के अनुसार तीनों विषयों को बराबर वेटेज देते हुए क्वेश्चंस को सॉल्व करने की लगातार प्रैक्टिस की उसके अलावा और नियमित रूप से होमवर्क और पढ़े हुए का रिवीजन किया इस साल, जेईई एडवांस 2022 के लिए कुल 1,56,089 उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब रिजल्ट जारी हो चुका है। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको इन गाइडलाइंस को फॉलो करना हैं-

स्टेप 1 : पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Announcements’ में ‘JEE Advanced 2022 Result Link’ पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें
स्टेप 4: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट करके रख लें

जेईई एडवांस/JEE Advanced Result की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार इस परीक्षा को आरके शिशिर ने टॉप किया है।

रैंक 1: आरके शिशिर

रैंक 2: पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी

रैंक 3: थॉमस बीजू चिरामवेलि

राक 4: वांगपल्ली साई सिद्धार्थ

रैंक 5: मयंक मोटवानी

रैंक 6: पोलीसेटी कार्तिकेय

रैंक 7: प्रतीक साहू

रैंक 8: धीरज कुरुकुंद

रैंक 9: महित गढ़ीवाला

रैंक 10: वेत्चा ज्ञान महेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें