Advertisement

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की जमानत याचिका मंजूर हुई, एक लाख रुपये का भरा जमानती बॉण्ड 

Share
Advertisement

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने शनिवार को यौन उत्पीड़न मामले में अपनी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर होने के बाद जमानती बॉण्ड भरने के लिए अदालत में पेश किया। संदीप सिंह के खिलाफ एक महिला कोच की शिकायत पर दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को स्थानीय अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल गर्ग की अदालत में संदीप सिंह के वकील सिद्धार्थ पंडित ने जमानती बॉण्ड भरने के लिए उपस्थित हुए।

Advertisement

यौन उत्पीड़न के मामले में गए थे जेल

अदालत में सिद्धार्थ पंडित और मंत्री के मुख्य वकील रविन्द्र पंडित भी उपस्थित थे। मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजीव के. बेरी ने स्वीकार कर ली। अदालत ने कहा कि आरोपी को दस दिन के भीतर निचली अदालत या क्षेत्रीय न्यायाधीश के सामने आत्मसमर्पण करना होगा, साथ ही एक लाख रुपये की जमानती बॉण्ड और इतनी ही राशि का निजी मुचलका देना होगा।पिछले महीने चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किये जाने के लगभग आठ महीने बाद आरोपपत्र दाखिल किया था। यह मामला हरियाणा की एक जूनियर एथलेटिक कोच ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़ा है।

संदीप सिंह के खिलाफ मामला भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करना या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354बी (निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना) और 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) के तहत दर्ज किया गया है। संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम का पूर्व कप्तान थे। वहीं संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद खेल एवं युवा मामलों के मंत्री पद से नैतिक कारणों से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें- शैक्षणिक संस्थानों के बाहर बिक रहा नशा, हाईकोर्ट ने नारकोटिक्स सेल को दिया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें