Delhi: ASI ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, IB के घर था तैनात

Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तुग़लक़ रोड इलाके में एक IB (Intelligence Bureau) डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) के सहायक उप निरीक्षक के एक ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
मामले में पूछताछ ज़ारी
शुक्रवार को शाम करीब चार बजे ASI राजबीर कुमार ने अपनी ही सर्विस राइफल AK47 से खुद को दो राउंड गोली मार ली। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ASI राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले कई दिनों से वह छुट्टियों पर थे बीते शुक्रवार ही वह छुट्टियों से लौट कर आये थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
फिलहाल, मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के घरवालों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
आपको बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली(Delhi) के पंजाबी बाघ में एक सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने अपने आवास में पंखे से लटककर जान दे दी थी।
ये भी पढ़ें :कर्ज में डूबे हलवाई नें पुत्री समेत स्वयं गोली मारकर की आत्महत्या, दोनों की हुई मौत