CM भूपेश तीन जिलों का करेंगे दौरा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सीएम भूपेश तीन जिलों का करेंगे दौरा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
चुनावी वर्ष में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन जिलों का दौरा करेंगे। इसकी राजधानी रायपुर, सुकमा और कोंडागांव हैं। CM बघेल पहले राजधानी रायपुर में राज्य संगोष्ठी ‘सी.जी. फिजियोकॉन 2023’ में शामिल होंगे, फिर सुकमा और कोंडागांव जिलों में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। 24 सितंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर और सुकमा जिले के छिंदगढ़ और कोण्डागांव में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो सुबह 11.05 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में होगा।
CM बघेल करेंगे भूमिपूजन
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान से जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहाँ से वे हेलीकॉप्टर से सुकमा जिले के विकासखण्ड छिंदगढ़ पहुंचेंगे, जो दोपहर 1.10 बजे होगा। CM बघेल छिंदगढ़ के मिनी स्टेडियम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश सुकमा जिले के छिंदगढ़ में 273.28 करोड़ रुपये के 137 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इनमें 254.10 करोड़ रुपये की लागत के 118 परियोजनाओं और 19.18 करोड़ रुपये की लागत के 19 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान से जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे दोपहर 1.10 बजे हेलीकॉप्टर से सुकमा जिले के विकासखण्ड छिंदगढ़ पहुंचेंगे। CM बघेल छिंदगढ़ के मिनी स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश सुकमा जिले के छिंदगढ़ में 273.28 करोड़ रुपये की लागत के 137 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इनमें 254.10 करोड़ रुपये की लागत के 118 कार्यों का लोकार्पण और 19.18 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
ये भी पढ़ें – रमेश बिधूड़ी के बयान से मचा बवाल, ओपी धनखड़ ने दिया करारा जवाब