Ujjain news: महाशिवरात्रि पर 10 लाख श्रद्धालु पहुचेंगे महाकाल, 44 घंटे तक खुले रहेंगे पट

Share

महाशिवरात्रि 18 फरवरी यानी शनिवार को देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी। उज्जैन के महाकाल मंदिर में 10 लाख से ज्यादा श्रध्दालुओं के आने की उम्मीद है। महाकाल मंदिर की समिति का दावा है कि करीब एक घंटे में भक्तों को दर्शन करा दिए जाएंगे। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद महाकाल मंदिर पहुंचने वाले श्रध्दालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार महाशिवरात्रि पर यहां आने वाले भक्तों की संख्या का रिकॉर्ड टूटेगा।

आपको बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर के पट सुबह खुलने के बाद से ही आम श्रध्दालुओं के दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान भक्त चलित भस्म आरती के दर्शन करते हुए अलग-अलग द्वार से बाहर होंगे। रात 10 बजे गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी। जिसमें महाकाल को दूल्हा बनाया जाएगा। इससे पहले पुजारी दूध, घी, शहद विभिन्न फलों के रस से महाकाल का अभिषेक करेंगे।

200 मीटर पर पानी की बोतल मिलेगी


दरअसल, लाइन में लगे भक्तों के लिए प्रति 200 मीटर पर पानी की बोतल मिलेगी। इसके साथ ही शिवमय माहौल के लिए भजन मंडली भी प्रस्तुति देगी। इस दौरान भक्तों में उत्साह भरने के लिए चार जगह शिव भजनों की प्रस्तुति कलाकर करते रहेंगे। जिसमें चारधाम, त्रिवेणी संग्रहालय, कर्कराज, महाकाल, महालोक क्षेत्र में चार मंच लगाए जा रहे हैं। करीब 25 कलाकार झांझ व डमरू से वातावरण को शिवमय करेंगे। इसके अलावा महाकाल मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में 22 जगह डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। त्रिवेणी संग्रहालय और सोमकुंड पर पांच-पांच बिस्तरों का अस्थाई अस्पताल भी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें