कैमूर पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप में दो लोगों को दबोचा, 50 एडमिट कार्ड बरामद

Two Accused arrested in Kaimur
Share

जिले में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले पर एसपी कैमूर ने बताया कि हम लोगों को सूचना प्राप्त हुई. इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार लोगों ने कैमूर जिले के एक निवासी को इस परीक्षा में धांधली का सरगाना बताया है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पिन्टु पाल उर्फ सूर्य प्रकाश ही सिपाही भर्ती परीक्षा का मुख्य सरगना है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष भभुआ एवं डी०आई०यू० टीम को शामिल किया गया।

कांड के उदभेदन हेतु तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना संकलन की सहायता से जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास भभुआ में छापेमारी की तो पिन्टु पाल उर्फ सूर्य प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आता देख आरोपी ने अपना मोबाईल फोन छिपा दिया, खोजबीन के क्रम में अभियुक्त का फोन बरामद कर जब छानबीन की गई तो उनके फोन से बक्सर में दबोचे गए अन्य आरोपी के साथ चैटिंग/कॉल डिटेल एवं परीक्षार्थीयों के Admit Card की फोटो मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने एक और साथी नारद पाल उर्फ नितिश कुमार की इस फर्जीवाड़े में संलिप्तता बताई।

गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टु पाल की निशानदेही पर नारद पाल के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा में बैठकर उनका exam देने एवं दिलवाने का काम करते हैं एवं उसके बदले में पैसे लेते हैं। आरोपी पिन्टुपाल ग्राम-लालापुर, थाना कुदरा, जिला कैमूर और नारद पाल उर्फ नितिश कुमार ग्राम परमालपुर, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं. उनके पास से  करीब 50 परीक्षार्थियों के Admit Card, एक स्मार्ट और तीन की– पैड फोन बरामद हुए हैं.

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें : नालंदा जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत पुलिस अधिकारियों के तबादले

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *