Twitter इंडिया: MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ दर्ज शिकायत, हिंदू देवी (मां काली) के अपमान का आरोप

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट (micro blogging website) ट्विटर इंडिया (Twitter India) पर एक नई परेशानी आ गई है। वेबसाइट के एमडी मनीष माहेश्वरी (MD Manish Maheshwari) के खिलाफ दिल्ली में एक शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, ट्विटर इंडिया (Twitter India) के एमडी और एक गैर-लाभकारी संगठन के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दिल्ली पुलिस साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि न्यू आईटी नियमों (IT Regulations) के चलते ट्विटर और सरकार में काफी तनाव चल रहा है। इसी दौरान ट्विटर की मुसीबतें काफी बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। (Advocate Aditya Singh) वकील आदित्य सिंह द्वारा दायर शिकायत के मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के साथ रिपब्लिक एथिस्ट के संस्थापक के खिलाफ भी प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की मांग की गई है। वकील ने ‘मां काली’ पर उत्पन्न हुए आपत्तिजनक कॉन्टेंट को लेकर नई दिल्ली में उन्के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार वकील ने हिंदू देवी (मां काली) की आपत्तिजनक तस्वीर वाले पोस्ट को दिखाते हुए कहा कि ’’ट्विटर यूजर्स द्वारा की गई पोस्ट में अपमानजनक सामग्री के साथ समाज में द्वेष, शत्रुता और दुर्भावना पैदा करने वाली है। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।’’
गौरतलब है कि बहुत जल्द पुलिस इस मामले पर भी प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर सकती है। दरअसल इससे पहले वायरल हुए गाजियाबाद के वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया और उसके अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है। मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद केस अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। भारत का गलत नक्शा (Map) दिखाने पर भी ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।