तुर्की के राष्ट्रपति ने तोड़ी चुप्पी कहा- राजनीतिक कारणों के कारण रोनाल्डो को बैठना पड़ा बाहर, फिलिस्तीन से जुड़ा है मामला

फीफा विश्व कप 2022 के दौरान नॉकआउट मैचों में पुर्तगाल के कोच ने रोनाल्डो को काफी समय तक बेंच पर बैठाए रखा। पहले उनकी जगह युवा गोंसालो रोमोस को मौका दिया गया और प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने तीन गोल कर टीम को जीत भी दिलाई। इसके बाद अगले मैच में रोनाल्डो शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आखिरी के 30 मिनट मैदान पर उतारा गया, लेकिन वह भी टीम को हार से नहीं बचा सके।
दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक रोनाल्डो को अहम मैच में बेंच पर बैठाने से पुर्तगाल के कोच की काफी आलोचना हुई थी। रोनाल्डो की पत्नी जॉर्जिना ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। अब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने इस मामले में नया खुलासा किया है। रेसेप ने कथित तौर पर कहा है कि पुर्तगाली सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 2022 फीफा विश्व कप में ‘राजनीतिक प्रतिबंध’ के कारण बाहर किया गया था।