Cricket : बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप
Kanpur Test Match : कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया है. इसी के साथ टीम ने इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक की कुर्सी बरकरार रखी है. बारिश के खलल के बाद एक ओर जहां इस टेस्ट के ड्रॉ होने की उम्मीद थी तो वहीं टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के बल पर इसमें जीत हासिल की है.
95 रनों का था लक्ष्य
भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को इस तूफानी अंदाज में हराया है जिसके बारे में बांग्लादेशी टीम ने कभी सोचा भी नहीं होगा. बता दें कि बांग्लादेश की ओर से टीम को सिर्फ 95 रनों का लक्ष्य दिया गया. जिसे भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर 17.2 ओवर में हासिल कर लिया.
यशस्वी और विराट की शानदार बैटिंग
बता दें कि इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में जहां 233 रन बनाए तो वहीं बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 285 रन टांग दिए. बांग्लादेश की दूसरी पारी को धराशायी करने में भारतीय गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरी टीम को महज 146 रन पर ढेर कर दिया. जवाब में 95 रनों का पीछा करने उतरी टीम के खिलाड़ी यशस्वी और विराट ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिला दी.
आक्रामक रणनीति बनीं मददगार
इस जीत का मुख्य श्रेय़ भारतीय टीम की आक्रामक रणनीति को देना चाहिए. भारत ने इस मैच में जिस अंदाज से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और धातक गेंदबाजी की इससे ही टीम इस मैच को जीत पाई.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप