ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर, हादसे में दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर की मौत
रोहतक रोड के पास कार और ट्रक का भीषण हादसा हो गया है। जिसमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर की कार में कुछ खराबी आ गई थी।
इसी वजह से वे कार के बाहर खड़े थे तभी पीछे से आ रहा ट्रक उन्हें कुचलता चला गया। ट्रक चला रहा आरोपी ड्राइवर मौके पर फरार हो गया। ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। तक इंस्पेक्टर जगबीर सिंह वर्तमान दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में तैनात थे। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
ये भी पढ़ें:Delhi Book Fair: दिल्ली में किताबों का मेला, 29 जुलाई से प्रगति मैदान में लगेगा पुस्तक मेला