Badarpur Accident: बदरपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

Share

Badarpur Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, वहीं एक हादसे में घायल एक शख्स की स्थिति गंभीर है. हादसे की चपेट में आए सभी लोग फरीदाबाद से रिसेप्शन पार्टी से दिल्ली वापस लौट रहे थे.

ट्रक और कार के बीच टक्कर से हुआ हादसा

बता दें कि यह भीषण सड़क दुर्घटना बदरपुर फ्लाईओवर पर हुई है. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ के दूसरे कैरेजवे पर पहुंच गई. ट्रक और कार में हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है.

रिसेप्शन पार्टी से वापस लौट रहे थे

वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि, शनिवार देर रात 12:48 पर पीसीआर कंट्रोल रूम को दुर्घटना की सूचना दी गई थी. बताया गया कि बदरपुर फ्लाई ओवर पर होंडा शोरूम के पास की कार और ट्रक में टक्कर हुई है. पुलिस टीम पहुंची तो पूछताछ में पता चला कि यूपी नंबर की ऑल्टो कार फरीदाबाद की तरफ से दिल्ली आ रही थी. उसमें सवार लोग शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने के बाद लौट रहे थे. कार में 7 लोग थे, बदरपुर फ्लाई ओवर पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई और उधर ट्रक से टकरा गई.

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी आज यात्रा को छोड़कर जाएंगे पटना, जानिए वजह

एम्स में चल रहा घायलों का इलाज

कार में सवार सात लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को एम्स ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जिसमें तीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. चौथे की हालात गंभीर है. वहीं तीन का हालत में सुधार हो रहा है. मृतकों की पहचान राज, संजू और दिनेश के रूप में हुई है और घायलों की पहचान नीरज, अजीत, विशाल और अंशुल के रूप में हुई हैं यह सभी ओखला के संजय कॉलोनी के रहने वाले हैं.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *