बिहारः बीजेपी और आरजेडी नेताओं ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि

अंबेडकर के चित्र के समक्ष नमन करते आरजेडी नेता।
Tribute To Baba Sahab: डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में बीजेपी और आरजेडी नेताओं ने भी विभिन्न स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत-सम्राट
पटना हाईकोर्ट के निकट बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, हरि सहनी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज हम सभी को भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के बताए रास्ते पर सरकार को आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ बनाया गया।
Tribute To Baba Sahab: नंदकिशोर यादव सहित अन्य नेता रहे मौजूद
इस मौके पर बीजेपी के विधायक नंद किशोर यादव, संजीव चौरसिया, महामंत्री शिवेश राम, राजेश वर्मा, जनक चमार, सिद्धार्थ शंभू, लखींद्र पासवान, अरविंद शर्मा, राकेश कुमार सिंह, कुंतल कृष्ण, राजेश झा राजू, प्रवीण चंद्र राय, योगेंद्र पासवान, अनामिका पासवान, रत्नेश कुशवाहा आदि रहे।
उच्च कोटि के विद्वान थे बाबा साहब- जगदानंद सिंह
राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अध्यक्षता, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की। उन्होंने कहा, बाबा साहब राष्ट्र निर्माता भी थे। वे उच्च कोटि के विद्वान थे। उन्होंने छूआ-छूत और सामाजिक विषमता के खिलाफ आवाज बुलंद की।
श्याम रजक और एजाज अहमद भी रहे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, बीनू यादव, मंत्री कुमार सर्वजीत, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, सिपाही लाल महतो, मधु मंजरी, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, विधायक राकेश रौशन, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी, सारिका पासवान आदि रहे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: चुनावों में हार के बाद बंटवारे की राजनीति पर उतर आई कांग्रेस – नित्यानंद राय