जाको राखे साइंया- नवजात बच्ची को गंगा में बहाया, पुलिस ने बचाया

घटना की जानकारी देते एसएसपी भागलपुर।

घटना की जानकारी देते एसएसपी भागलपुर।

Share

Bhagalpur news: भागलपुर में एक नवाजात बच्ची को बैग में रखकर किसी ने गंगा में बहा दिया। बच्ची किस्मत ही कहिए कि अचानक वह बैग नदी में एक स्थान पर अटक गया। आसापास के लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वह चौंक गए। इधर उधर नजर दौड़ाने पर पता चला कि आवाज नदी में अटके बैग से आ रही है। सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वालों ने बैग नदी से निकाला। बैग में नवजात बच्ची को देख पुलिस वाले भी दंग रह गए।

अभी भी समझते हैं बेटियों को अभिशाप!

एक ओर जहां नारी समानता की बात हो रही है वहीं कुछ लोग अभी भी बेटियों को अभिशाप समझते हैं। ऐसा ही एक मामला भागलपुर में विक्रमसिला पुल के पास देखने को मिला। यहां गंगा नदी में एक बैग में रखकर बहाई गई नवजात बच्ची को बचाया गया। लोगों का कहना है कि बच्ची के माता-पिता ने ही उसे गंगा में बहाया होगा।

मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाः एसएसपी

विक्रमशिला पुल के नीचे गंगा नदी में मिली इस बच्ची की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जैसे तैसे खतरा मोल लेकर पुलिस ने रात के अंधेरे में इस बच्ची को नदी से निकाला। नवजात बच्ची को थैली में कपड़े से लपेटकर गंगा नदी में फेंक दिया था। मामले की सूचना एसडीओ और डीएसपी को दी गई। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया। भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया की ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। फिलहाल इसकी जाँच की जा रही है।

रिपोर्टः अमरजीत कुमार, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

ये भी पढ़ेःभागलपुर में डेंगू का कहर जारी, बच्चों में ज्यादा फैल रही बीमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *