Bihar : छठ पर्व मनाकर पटना लौट रहा था परिवार, एक हादसे ने उजाड़ दी मांग, कर दी गोद सूनी
Train accident in Bihar : बिहार में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई. छठ पर्व की खुशी से अभिभूत जब पूरा परिवार पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचा था तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद अपने पति और मासूम बेटे को खोने से महिला बदहवास हो गई. परिवार में कोहराम मच गया. जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना वो सन्न था.
बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की घटना
घटना बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया पिंटू कुमार के घर में छठ पूजा हुई थी। छठ पूजा संपन्न होने के बाद वह अपने ढाई साल के बच्चे अरब कुमार और पत्नी खुशबु के साथ पटना जाने के लिए बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
रेलवे ट्रैक पार कर रहा था परिवार
टिकट लेकर पिता पुत्र पत्नी तीनों पलामू एक्सप्रेस पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान पिता पुत्र मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि पत्नी बाल बाल बच गई। तत्काल दोनों को इलाज के लिए बिहार शरीफ अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कर गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक पिंटू की पत्नी बदहवास हो गई. सुहाग उजड़ने और अपनी गोद सूनी होने के गम में उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है.
रिपोर्ट : ऋषिकेश, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करने वायनाड पहुंची विनेश, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने दे दी नसीहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप