प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करने वायनाड पहुंची विनेश, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने दे दी नसीहत
Vinesh in Wayanad : हाल ही में रेसलर से राजनेता बनीं विनेश फोगाट प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करने के लिए वायनाड गई थीं। इस दौरान, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का एक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे अपनी मर्जी से वायनाड न जाएं।
पत्र में कहा बिना निर्देश प्रचार करने न जाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्र में उदयभान ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी के समर्थन में वायनाड जाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नेताओं को बिना पार्टी निर्देश के प्रचार के लिए वायनाड नहीं जाना चाहिए। अगर प्रचार के लिए कोई पहल की जरूरत पड़ी, तो एआईसीसी (आल इंडिया कांग्रेस कमेटी) और हरियाणा कांग्रेस के माध्यम से आधिकारिक निर्देश जारी किए जाएंगे।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थीं तस्वीरें
दरअसल, हाल ही में विनेश फोगाट ने वायनाड में प्रियंका गांधी के समर्थन में एक रैली में हिस्सा लिया था और सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें भी साझा की थीं। प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं
विनेश ने जनसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, “बीजेपी प्रियंका गांधी के रास्ते में रुकावट डालने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन प्रियंका से ज्यादा साहसी कोई नेता नहीं है।”
यह भी पढ़ें : Delhi : पीएम मोदी ने रतन टाटा को किया याद, लिखा लेख – ‘उनकी कमी को गहराई से…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप