Advertisement

Tonsillitis: सर्दियों में बढ़ रही टॉन्सिल की समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा, अनदेखा करने से हो सकती है बड़ी परेशानी

Share
Advertisement

Tonsillitis: गले में टॉन्सिल्स (tonsils) की समस्या काफी आम होती है और यह वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण के कारण हो सकती है. गले में टॉन्सिल्स की समस्या दर्द, गले में खराश, सूजन, गले में परेशानी और बहुत सारी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं. इन दिनों बच्चा हो या बड़ा सभी को गले में टॉन्सिल्स की समस्या की शिकायत सुनने को मिल रही है.

Advertisement

टॉन्सिल्स के उपचार के लिए कई तरह के इलाज मौजूद हैं, जिनमें से कुछ मुख्य उपाय निम्नलिखित हैं-

  1. दवाइयां
    बैक्टीरियल इंफेक्शन के लिए डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स दवाइयां दे सकते हैं. जो आपको ठीक करने में मदद कर सकती है.
  2. होम रेमेडीज़
    गरम पानी में नमक डालकर गरारा करना, हल्का सा नींबू का रस मिलाकर पीना और गरम पानी से कुल्ला करना टॉन्सिल्स से राहत दिलाने में सहायक होता है.
  3. आराम और विश्राम
    आराम और विश्राम करना भी टॉन्सिल्स के लक्षणों को कम कर सकता है और शीघ्र इलाज के लिए मददगार हो सकता है.
  4. पर्याप्त आहार और पानी
    टॉन्सिल्स के समय में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और पोषक आहार खाना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है.

यदि टॉन्सिल्स की समस्या बार-बार हो रही है और इलाज न करने पर भी ठीक नहीं हो रही तो डॉक्टर की सलाह से टॉन्सिल्स का ऑपरेशन भी कराया जा सकता है. टॉन्सिल्स के ऑपरेशन के बाद भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए और डॉक्टर की सलाह का पालन करना चाहिए.

हालांकि, इन सभी उपायों को शुरू करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना और उनकी सलाह का पालन करना बेहद जरूरी है. डॉक्टर की सलाह बिना उपाय शुरू न करें, क्योंकि टॉन्सिल्स की समस्या भी इन्फेक्शनजनक हो सकती है और गलत इलाज करने से समस्या बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Health Benefits Of ABC Juice: सर्दियों में हेल्थी रहने के लिए पीएं ABC जूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *