टमाटर हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR समेत 500 जगहों पर 80 रुपए किलो बिकने लगा टमाटर
देश के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश और बाढ़ के बीच टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर के भाव बढ़ने के कारण लोग कम ख़रीद रहे है। खुले बाजार में टमाटर 250 से 300 रुपए किलो बिक रहे हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए आज से 80 रुपए किलो टमाटर बेचने का ऐलान किया है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ आज से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर बिक्री शुरू कर रहा है। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर 80 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर मोबाइल वैन के माध्यम से टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है।
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह बताया कि NCCF ने कई जगहों पर शुक्रवार से ही इसके जरिए सस्ते दाम पर टमाटर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। सबसे पहले ये बिक्री दिल्ली में शुरू हुई इसके बाद आज से ये नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा जैसे जिलों में मिलना शुरू हो जायेगा। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और दिल्ली समेत अन्य सभी स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जा रहे है।
देश भर में 500 से अधिक केन्द्रों पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद आज से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली में कई प्वाइंटों पर आज से बिक्री शुरू हो गई है
लोग लाइन में लग कर टमाटर खरीद रहे हैं।NCCF की प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा के मुताबिक कल 17,000 किलो टमाटरों में से लगभग 80 प्रतिशत बिक गए। आज से दिल्ली में इसकी पहुंच और मात्रा बढाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इस पहल पर प्रतिक्रिया अच्छी रही और कुछ जगहों पर छूट वाले टमाटर खरीदने के लिए लाइन लगी थी।
ये भी पढ़ें: लॉन्चिंग के दो दिन बाद कहा तक पंहुचा ‘Chandrayaan-3’ जानें नया अपडेट