Tom Cruise BreakUp: 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से टॉम क्रूज का हुआ ब्रेकअप

Tom Cruise BreakUp: 61 वर्षीय मिशन इम्पॉसिबल हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) का दिल फिर से टूट गया है। समाचारों में कहा गया है कि टॉम क्रूज और उनकी रूस की गर्लफ्रेंड एल्सीना खैरोवा का ब्रेकअप हो गया है.
Tom Cruise BreakUp: 61 साल की उम्र में फिर टूटा दिल
यह सच है कि टॉम क्रूज ने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप कर लिया है। पिछले लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 13 फरवरी को एक्टर ने एल्सीना खैरोवा से अपना रिश्ता औपचारिक रूप से सोशल मीडिया पर घोषित किया। वहीं, इस घोषणा के दस दिन बाद ही दोनों के विवाह की खबरें भी आईं। टॉम क्रूज ने एल्सीना खैरोवा की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम खाते से हटा दी है।
Tom Cruise BreakUp: 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप
ध्यान दें कि दोनों में 25 साल का अंतर है। वहीं, दोनों के ब्रेकअप के कई कारण बताए जा रहे हैं। समाचारों के अनुसार, वे पिछले कुछ महीनों से लंदन में एक साथ रह रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने अपनी प्रेमिका के बच्चों से भी मुलाकात की। इस बैठक के बाद टॉम क्रूज ने एल्सीना से छुट्टी लेने का निर्णय लिया।
Tom Cruise BreakUp: तीन शादियां रहीं असफल
ये पहली घटना नहीं है जब एक्टर का दिल टूटा है। उनकी पहले भी कई गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। वहीं, टॉम क्रूज की पिछली तीन शादियां भी विफल रही हैं। टॉम क्रूज को इन शादियों से तीन बच्चे भी हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए
ये भी पढ़े: